संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती ।
कलवारी, बस्ती। छठ महापर्व के पावन अवसर पर मंगलवार के भोर से ही बहादुरपुर और कुदरहा ब्लाक के कोने-कोने में स्थित जलाशयों और घाटों पर श्रद्धा और आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। बरसात होने के बावजूद भोर से ही सूर्योदय की प्रतीक्षा में सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करने हेतु व्रती महिलायें जलाशय में पानी में खड़ी रहीं। सूर्योदय होने पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने परिवार की सुख-समृद्धि और आरोग्यता की कामना की। पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित महिलाएँ छठ गीतों की मधुर गूंज के बीच पूजा-अर्चना करती नजर आईं।
भोर में ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर पहुंच गए थे। सरयू नदी के माझा खुर्द व नौरहनी घाट, मनोरमा नदी के सोनिया घाट, कौलेश्वर नाथ शिव मंदिर कलवारी स्थित पोखरा और झारखंडेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर गायघाट स्थित पोखरा सहित जिलेभर के प्रमुख तालाबों व सैकड़ों गांवों के पोखरों पर भक्तों की भारी भीड़ रही।
जैसे-जैसे सूर्योदय का समय नजदीक आया, घाटों पर पूजन की तैयारियों और आरती की गूंज से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। दीपों की रौशनी से नहाए घाटों का दृश्य मनमोहक प्रतीत हो रहा था। अर्घ्य देने के बाद व्रती महिलाओं ने उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष कलवारी गजेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल मुस्तैद रहा। कई टोलियों में तैनात पुलिसकर्मी लगातार गश्त करते रहे और भीड़ को नियंत्रित करने में लगे रहे। स्थानीय लोगों के सहयोग से घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी विशेष आयोजन किया गया।
