ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

तीन पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।





एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत तीन पंचायतों में बलियारी ,पतरिया व गड़ा खुर्द में बुधवार को आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला नोडल पदाधिकारी निर्मल कुमार,बीडीओ राकेश सहाय ,जिला पार्षद नेहा कुमारी , जिला परिषद सुषमा देवी,व झारखंड राज्य प्रमुख संघ अध्यक्ष पिंकू पांडेय उर्फ सत्येंद्र , पांडेय, प्रमुख नारायण यादव मुखिया पुरुषोत्तम कुमार रवि, आरती सिंह व पुष्पा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए। बलियारी पंचायत में कुल 331 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें आठ आवेदन ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया।जिसमें बिजली विभाग का 0,पशुपालन 21,मनरेगा 12,पेंशन विभाग 30,राशन कार्ड 31,जाति प्रमाण पत्र 2,निवास प्रमाण पत्र 3,दाखिल खारिज 8, राजस्व अन्य 0,श्रम विभाग 0,मईया सम्मान योजना 0,अबुआ आवास योजना 212,जन्म प्रमाण पत्र के 1और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 1 आवेदन प्राप्त हुए।


उधर पतरिया पंचायत में इस कार्यक्रम में कुल 1125 आवेदन प्राप्त हुए । प्राप्त आवेदन में अबुआ आवास के 487, श्रम विभाग 16,मनरेगा 8, जाति प्रमाण पत्र 5,आय प्रमाण पत्र 4,दाखिल खारिज 8 ,पशुपालन के 91 ,राशन कार्ड के 0 ,जन्म प्रमाण पत्र 0 , मईया सम्मान योजना के 341 ,स्वास्थ्य जांच 65 तथा पेंशन के लिए 39 आपूर्ति 61,बाल विकाश 0 आवेदन प्राप्त हुए।

गड़ा खुर्द पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में कुल 606 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन में पेंशन के 37,राशन कार्ड के 25 ,जाति प्रमाण पत्र 3,निवास के लिए 0 , आय प्रमाण पत्र 3, मृत्यु प्रमाण पत्र 1, शौचालय 16दाखिल खारिज के 1, बिजली विभाग 0, पशुपालन के 18,कृषि विभाग 11 ,मनरेगा 11 ,श्रम विभाग 0 ,स्वास्थ्य विभाग 94 , मईया सम्मान योजना 320 ,अबुआ आवास योजना 67 ,  मत्स्य के लिए 0 राशन 25आवेदन प्राप्त हुई,वहीं मौके पर उपस्थित, पंचायत सचिव, अंजनी कुमार, प्रधान लिपिक, अजीत कुमार, बीपीओ सोनु कुमार,शाहीद अंसारी, उमंग पाण्डेय, दीपक यादव,रहीम अंसारी, दिनेश कुमार, सुजीत बैठा, सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post