गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के कांडी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की देर शाम दो मोटरसाइकिल की आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए। सोनपुरा निवासी ,पिंटू कुमार मेहता, पिता, चन्द्रधन मेहता, खरसोता निवासी सत्येंद्र मेहता, पिता स्वर्गीय सुमेर मेहता,सहित दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची कांडी पुलिस ने बेहतर इलाज हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से दोनों घायलों को तत्काल सदर अस्पताल गढ़वा भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।
उक्त घटना के संबंध में थाना प्रभारी अशफाक आलम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि दोनों बाइक को थाना में लाया गया है एवं उन्हें बेहतर उपचार हेतु एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया गया है उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी पक्ष से अभी तक कोई आवेदन थाना में नहीं आया है अभी उन लोगों का इलाज जारी है इलाज हो जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
