मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद। दिनांक 01/11/2025 नबीनगर विधानसभा प्रखंड बारुण के पंचायत दुधार के दुधैला गांव में सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का किया घोषणा। गांव के ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष हाथ में बैनर लेकर एक स्वर से मतदान बहिष्कार का घोषणा किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मुलभुत सुविधाओं का अभाव है।नाली, सड़क, विद्यालय, आंगनबाड़ी सभी मुलभुत सुविधाओं से गांव को वंचित रखा गया है। पंचायत प्रतिनिधियों से ग्रामीणों ने काम के लिए कहने पर प्रतिनिधि ने जबाब देता है कि तुम लोग मुझे वोट नहीं दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग किसी पार्टी या किसी प्रत्याशी का मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है। गांव के जनता को मतदान नहीं करने के निर्णय से किसी प्रत्याशी का समिकरण प्रभावित हो सकता है।दुधैला गांव से दो किलोमीटर के दुरी पर सुन्दरगंज हाई स्कूल में जाकर मतदान करने पड़ता है। जबकि नजदीक में मतदान केंद्र है उसमें दुसरे गांव के व्यक्ति आकर मतदान करते हैं।
इस घोषणा में सैकड़ों ग्रामीण आगे बढ़कर निर्णय लिया है। ग्रामीण बिनोद कुमार, श्याम बिहारी राम,किस्मती देवी, मंसूर अहमद एवं फुलो देवी वैगरह सैकड़ों ग्रामीण विरोध जताया।
