ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

15 घंटे के अन्दर कोतवाली थाना अंतर्गत हत्या करने के मामले में संलिप्त एक अरोपी गिरफ्तार।


 


संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS11 GROUP -दिनांक-12/10/2024 को कोतवाली थाना को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम पंचायती अखाड़ा लाल बहादुर शास्त्री नगर में एक लड़का को ईट पत्थर से मार कर हत्या कर दिया गया है। प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष कोतवाली एवं कोतवाली थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी घटनास्थल पर पहुँचकर कर घटनास्थल का निरीक्षण किये तथा शव का पहचान कर शव को अन्तयः परीक्षण हेतु ए०एन०एम०एम०सी०एच०, गया भेजा गया। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर कोतवाली थाना कांड संख्या- 525/24, दिनांक-13/10/2024, धारा-126 (2)/115 (2)/125/103(1)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनसंधान प्रारम्भ किया गया।


वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड का गंभीरता से लेते हुए कांड के त्वरित उभेदन तथा घटना कारित करने में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु नगर पुलिस उपाधीक्षक, गया-1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष, कोतवाली, कोतवाली थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया। साथ ही FSL एवं तकनिकी शाखा टीम को भी घटनास्थल के निरीक्षण हेतु भेजा गया। उक्त गठित टीम के द्वारा आसूचना संकलन कर एक प्राथमिकी अभियुक्त आशीष कुमार, पि० स्व० पप्पू राउत, सा० पंचायती अखाड़ा लाल बहादुर शास्त्री नगर बादाम गली, थाना कोतवाली, जिला गया को प्राथमिकी दर्ज होने के 15 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पकड़ाये अभियुक्त ने इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया कि जब ये जेल से छुट कर आए तो इन्हे पता चला कि इनका चचेरा भाई इनका गैस सिलेडर बेच दिया है, तथा उसके बदले पैसा मॉगने पर पैसा नही दे रहा था। इसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट किए जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम  पता।

 आशीष कुमार, पि० स्व० पप्पू राउत, सा० पंचायती अखाड़ा लाल बहादुर शास्त्री नगर बादाम गली, थाना कोतवाली, जिला गया।

आशीष कुमार का अपराधीक इतिहास ।

कोतवाली थाना कांड सं0-389/24, दिनांक-26/07/2024, धारा-76/303(2)/ 117(2) बी०एन०एस० ।


गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर पुलिस सहायता नम्बर 112, 8544501050 गया पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर-0631-2222634



 साईबर गिरोह में शामिल एक अपराधकर्मी को साईबर फ्रॉड में उपयोग किए गए मोबाईल एवं अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार :-

 


वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशन में गया पुलिस के द्वारा जिला में साइबर फ्रॉड करने में संलिप्त अपराधकर्मियो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चालाया जा रहा है, साथ ही आम जनता को साइबर अपराध से बचाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में दिनांक-13/10/2024 को वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि एक लड़का के द्वारा धोखा से मेरे ही मोबाईल से फोन पे के माध्यम से 40000 रूपया किसी अन्य व्यक्ति के खाते में भेज दिया। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु कोतवाली थानाध्यक्ष एवं कोतवाली, थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को निर्देशित किया गया। कोतवाली थाना के द्वारा ग्राम झीलगंज ठाकुरवारी गली के पास पहुँचकर छापामारी किया गया तो छापामारी के क्रम में पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा। सशस्त्र बल के सहयोग से उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम व पता राहुल कुमार, मिश्रा, पि० राजन मिश्रा, सा० झीलगंज ठाकुरवारी गली, थाना कोतवाली, जिला गया बताया। तत्पश्चात् उक्त व्यक्ति का घर को विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में 01 मोबाईल एवं 16 स्कैनर बरामद हुआ। पकड़ाए व्यक्ति से पुछताछ करने पर बताया गया कि ये लोग लोन देने एवं क्रेडिट कार्ड के नाम पर साईबर ठगी का काम करते है। इस संबंध में कोतवाली थाना कांड संख्या-526/24, दिनांक-13/10/2024, धारा- 318(4) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस गिरोह के द्वारा किए गए अन्य साइबर फ्रॉड के बारे में भी पता किया जा रहा है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम  पता।

 राहुल कुमार, मिश्रा, पि० राजन मिश्रा, सा० झीलगंज ठाकुरवारी गली, थाना कोतवाली, जिला गया जिला गया।

राहुल कुमार, मिश्रा का अपराधीक इतिहासः-

01. चाकन्द थाना कांड सं0 166/23, दिनांक-19/05/2023, धारा-467/468/ 471/420/406 भा०द०वि० ।

02. कोतवाली थाना कांड सं0-527/24, दिनांक-13/10/2024, धारा-318 (4) बी०एन०एस०


बरामद सामान :-


मोबाईल-01


स्कैनर-16

Kotwali ps 526/24

किसी भी तरह के साईबर अपराध का शिकार होने पर अविलम्ब 1930 या वेब पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।

गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर :-

पुलिस सहायता नम्बर 112, 8544501050

गया पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर-0631-2222634

Post a Comment

Previous Post Next Post