अंगद पाठक की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 -आज दिनांक 13/10/2024 दिन रविवार आयरकोठा थानांतर्गत ढेलाबाग लख पर नहर के रास्ते मॉडिहा लकवा अस्पताल में चल रहे जिओ टॉवर के ऑप्टिकल फाइबर को असमाजिक तत्वों ने ढेलाबाग लख नहर पर ऑप्टिकल फाइबर को काट कर लगभग 2 घण्टे तक जिओ नेटवर्क को बाधित कर दिया गया। जब जिओ कंपनी के एफ आर टी टीम साथ रिलायंस जियो की पेट्रोलिंग टीम सुपरवाइजर पहुचे उसके बाद ऑप्टिकल फाइबर को जॉइंट कर मॉडिहा लकवा अस्पताल में जिओ नेटवर्क शुरु किया गया।
घटना स्थल पर 112 की टीम,साथ मे नजदीकी थाना आयरकोठा थाने की पुलिस पदाधिकारी जाँच पहुची। तकरीबन ऑप्टिकल फाइबर को छति पहुचाने वाले कि सर्च अभियान चली लेकिन ऑप्टिकल फाइबर को छति पहुचाने वाले छति कर्ता की पहचान नही हो पाई।आयरकोठा थाने के पदाधिकारियों के द्वारा बोला गया कि थाने की गाड़ी इधर गस्त करती रहेगी आगे से ऐसा होता है तो कम्प्लेन दर्ज कर कानूनी करवाई की जायेगी।