ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

देवमुनि देवी के मौत से गांव में शोक की लहर।




गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


 


एटीएच न्यूज़ 11:-  गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सड़की गांव में देवमुनि देवी उम्र करीब 70 वर्ष के अचानक मौत होने के कारण पुरे गांव में शोक की लहर आपको दे की सड़की गांव लगातार मौत की खबर से क्षेत्र में हो रही है चर्चा देवमुनि देवी बहुत ही इमानदार व श्रद्धालु एवं मिलनसार महीला थी जिसके कारण लोगों में उदासीनता है लोग उनकी मौत से आहत हैं,


वहीं उनकी अंतिम संस्कार सोन नदी के तट पर किया गया। वहीं मौके पर उपस्थित, शंकर साहू, कृष्ण प्रसाद, अवधेश प्रसाद, ननकू सिंह, बसंत चन्दवंशी ,पूर्व बीडीसी प्रमोद राम, जोखन पासवान ,वीरेंद्र राम ,जयप्रकाश विश्वकर्मा, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, राजेश्वर यादव ,मनोज पासवान ,मनोज चंचल, प्रमोद चौधरी, संजय मेहता, शंकर मेहता, शंभू मेहता ,रामनरेश पांडेय ,मध्य विद्यालय सड़की के अध्यक्ष, सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता, राकेश यादव ,सुनील साह, नंदू प्रसाद ,तथा तमाम ग्रामीण जनता मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post