संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP -दिनांक-18/04/25 को रेल परिक्षेत्र में मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य अपराधों के रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशन पटना जं० पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पटना जं० के हनूमान मंदिर साईड बुकिंग काउण्टर के अनारक्षित गेट के पास 05-06 व्यक्ति आपस में भीड़ बनाकर यात्रियों का मोवाईल चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। जो पुलिस बल को देखते ही सभी व्यक्ति ईधर-उधर तेजी से भागने लगे। पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त सभी व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्तियों से भागने के संबंध में पुछ-ताछ करने पर कोई संतोषजनक जयदा नहीं दिया गया।
नाम-पता पुछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः 01. संदीप कुमार उम्र 21 वर्ष पि०-स्व० अशोक ठाकुर, सा०-न्यू जगनपुरा, थाना-रामकृष्ण नगर, जिला-पटना। 02. मो० ईमरान खान उम्र 23 वर्ष पि०-मो० जनीर खान, सा०-छपरा छोटा तेलपा, थाना-यउन, जिला-छपरा। 3 बब्लु सहनी उम्र 40 वर्ष पि०-शत्रुधन सहनी, सा०- जगदीशपुर, थाना-मानीगाठी, जिला-दरभंगा। 04. चंदन कुमार उम्र 25 वर्ष पि०-शत्रुधन पासवान, सा०-कमला नेहरू नगर, वार्ड नं0-21, पेट्रोल पंप के पिछे, वाना कोतवाली, जिला-पटना। 05. नारायण साह, उस 20 वर्ष पि०-स्व० पारस साह, सा०-बालीगाँव, थाना-आयर नलिगॉय, जिला-भोजजपुर एवं 06. काशी गिरी उम्र 40 वर्ष पि०-स्व० उपेन्द्र गिरी, सा०-मनोकामना घाट, थाना-मनोकामना घाट, जिला-वाराणसी (उ०प्र०) बताया गया। जमा तलाशी लिये जाने के क्रम में उक्त सभी व्यक्तियों के पास से कुल 4 स्क्रीन ट्च मोबाईल बरामद किया गया। उक्त सभी मोबाईल के संबंध में पुछ-ताछ करने पर बताया गया की किसी यात्री का है जो हमलोग ट्रेन प्लेटफार्म में चोरी किये है।
इस संबंध में रेल थाना पटना जं० कांड सं0-275/25, दिनांक-18/04/25 धारा-303 (2)/317(5)/111(2)/112(2)/3 (5) केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
बरामद सामानः-
08 स्क्रीन टच मोबाईल (कुल अनुमानित राशि-लगभग 1,20,000/-रूपये)

