पटना । पटना के होटेल एक.वी.आर. बेली रोड पर अंतरराष्ट्रीय कुर्मी सेना के सह सलाहकार उमेश कुमार हांसलियाजी और महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रो.र्डा. उषाबेन हांसलियाजी के साथ अन्य लोगो ने बिहार के अगल-अलग जिले के कुर्मी समाज के बुद्धिजीवी आगेवानो की एक शुभेच्छा मुलाकात की। महिला विंग के बिहार के प्रभारी डॉ. तृप्तिजी के साथ रेश्मा कुमारी पटेल भी कुर्मी समाज के उत्थान के साथ अपने राज्य और राष्ट्र के विकास में महिला की कैसी महत्वपूर्ण भूमिका है। इस बारे में महत्वपूर्ण चर्चा हुई रेश्मा कुमारी ने बहुत गंभीरतापूर्वक इस कार्य में सक्रिय रूप से कार्य करने के लिए सहमति जताई। राष्ट्रीय अध्यक्षा ने इसका समग्र कूर्मि की कुलदेवी जगतजननी मां उमिया की प्रसाद स्वरूप सदी अर्पण कर सन्मानित किया।
पटना के होटेल एक.वी.आर. बेली रोड पर अंतरराष्ट्रीय कुर्मी सेना की बैठक हुई संपन्न।
byDR AMIT KUMAR SRIVASTAVA/EDITOR-IN-CHIEF.
-
0
