संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP- दिनांक-09/05/2025 को वादी रतन बिंद, पिता नारायण बिंद, पता-टेशलाल वर्मा नगर रूपसपुर नहर पर, थाना-रूपसपुर, जिला-पटना के लिखित आवेदन पर कांड दर्ज कर रूपसपुर थाना में समर्पित किया गया है। घटना स्थल रेल थाना पाटलीपुत्रा अन्तर्गत रेलवे ट्रैक पर हत्या कर लाश होने के कारण रूपसपुर थाना द्वारा शून्य प्राथमिकी दर्ज कर 01/25, दिनांक-09/05/25, धारा-103 (1)/238 (ए)/3 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर रेल थाना पाटलीपुत्रा को भेजा गया। जिसके आधार पर रेल थाना पाटलीपुत्रा कांड संख्या-48/25 दिनांक 07/06/25 धारा 103 (1)/238 (ए)/3 (5) बी०एन०एस० दर्ज किया गया है। कांड के गंभीरता को देखते हुए रेल पुलिस उपाधीक्षक, दानापुर के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया। गठित टीम के सदस्यों द्वारा कांड का वैज्ञानिक अनुसंधान एवं सूचना का संकलन करते हुए कांड का सफल उद्भेदन किया गया। इसी क्रम में प्राथमिकी दर्ज अभियुक्त रंजीत बिंद, उम्र-27 वर्ष, पिता-शम्भु बिंद, पता-टेशलाल वर्मा नगर रूपसपुर नहर पर, थाना-रूपसपुर, जिला-पटना को जे०जे० कॉलनी फेज-03, मदनपुर खदर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सघन छापामारी की जा रही है।
बरामद 01 आई०फोन-13 प्रो स्कीन टच मोबाईल (अनुमानित राशि-67,000)
