मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद। आज दिनांक 22/10/2025 नवीनगर प्रखंड पंचायत राजपुर के गांव करहरी में लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर पंडित गंगाधर शास्त्री युवा क्लब के तत्वावधान में महाआरती का आयोजन किया गया। महा आरती के मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया सह पूर्व उप प्रमुख मनीष राज पाठक, शिक्षक नेता सह संज्ञा समिति के जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय, केंद्रीय सह सचिव आशुतोष पाठक, उपाध्यक्ष उज्जवल रंजन, राजपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि काली प्रसाद सिंह, पंचायत समिति राजपुर ने किया। उसके पूर्व अतिथियों ने पंडित गंगाधर शास्त्री के तैलय चित्र पर पुष्प अर्पित किया।कमेटी के सदस्यों ने आगंतुक अतिथियों को माल्यार्पण और अंगवस्त्र देकर के उन्हें सम्मानित किया उपस्थित अतिथियों ने कहा कि गांव करहरी एक ऐसा धरती है जहां आगरा विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित गंगाधर शास्त्री का जन्म स्थल है। गांव करहरी के पंडित देवनारायण मिश्र के घर में जन्मे बालक गंगाधर एक अनुपम समाजसेवी एवं ज्योतिषाचार्य के रूप में सुविख्यात होकर, आगरा महाविद्यालय के संस्थापक के रूप में इतिहास में अमर हो गये। गंगाधर शास्त्री पवई के राजा नारायण सिंह एवं ग्वालियर नरेश माघवराव सिंधिया के समकालीन और तंत्र - मंत्र युग के महान तांत्रिक थे।
इस अवसर पर क्लब के संरक्षक अभिषेक मिश्र, श्यामदत मिश्र, समोद मिश्र, अध्यक्ष गिरिजेश मिश्र, सचिव सुधीर मिश्र, सुधांशु कुमार ,सोनू मिश्र, संजीत मिश्र, पंडित रौशन मिश्र आयुष कुमार, भीम चंद्रबंशी, रामशीष चंद्रवंशी, ललन यादव, जोगेंद्र यादव, रंजन मिश्र ,मुकेश चंद्रवंशी अवधूत, आलोक सौरभ कुमार, प्रिंस मिश्र, हर्षित मिश्र मार्गदर्शक सरोज मिश्र, नागेंद्र मिश्र, दिनेश नाथ मिश्र, मधेश्वर नाथ मिश्र, विनोद मिश्र, भ्रमेश मिश्र, हरिवंश चंद्रवंशी, श्रीकांत नाथ मिश्र, संतन राम, मगन पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।
