संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र को रिपोर्ट।
ATHNEWS11GROUP-आज दिनांक11/11/2025 को बिहार के गयाजी जिले मे मतदान मंगलवार को सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से ही मतदान को लेकर उत्साह देखा गया। सुबह 7:00 बजते ही मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें मतदान केंद्रों पर दिखने लगीं। प्रशासन की ओर से मॉडल बूथ बनाए गए एवं सुरक्षा व्यवस्था कड़ी निगरानी के बिच सभी बूथों पर मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में हुआ सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद थी।
अतरी - 233/ 64.04%
-------------------------------------------
बाराचट्टी -228/ 73.26%
--------------------------------------------
बेलागंज - 232 73.25%
--------------------------------------------
बोध गया - 229/ 69.97%
-------------------------------------------
गया टाउन - 230 59.47%
-------------------------------------------
गुरुआ - 225 71.09%
-------------------------------------------
इमामगंज - 227 67.55%
-------------------------------------------
शेरघाटी - 226 72.33%
-------------------------------------------
टेकारी -231 70.31
------------------------------------------
वजीरगंज - 234 66.55%

