ATH NEWS 11:-देश की सबसे आधुनिक और हाई-स्पीड ट्रेन 'नमो भारत' इन दिनों अपनी रफ़्तार के लिए नहीं, बल्कि एक ऐसी घटना के लिए चर्चा में है जिसने सफर करने वाले यात्रियों के साथ-साथ प्रशासन को भी शर्मिंदा कर दिया.
गाजियाबाद से मेरठ के बीच दौड़ने वाली इस आलीशान ट्रेन के भीतर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कपल ने मर्यादाओं की सारी सीमाएं लांघ दी हैं। यह वीडियो न केवल सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, बल्कि इसने ट्रेन की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या नमो भारत जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली ट्रेन अब असुरक्षित हरकतों का अड्डा बनती जा रही है? आइए जानते हैं उस आपत्तिजनक वीडियो की पूरी कहानी जिसने उत्तर प्रदेश की पुलिस से लेकर ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन तक में हड़कंप मचा दिया है.
यह पूरा मामला रैपिड रेल नेटवर्क के गाजियाबाद-मेरठ खंड का है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन के भीतर एक छात्र और छात्रा बेहद आपत्तिजनक स्थिति में हैं। जिस वक्त यह जोड़ा ट्रेन के अंदर अश्लील हरकत कर रहा था, उसी दौरान ट्रेन मोदीनगर स्टेशन की ओर बढ़ रही थी। वीडियो के बैकग्राउंड में बाकायदा स्टेशन की घोषणाएं सुनी जा सकती हैं, जिससे साफ होता है कि यह घटना किसी सुनसान जगह नहीं बल्कि चलते कोच के भीतर हुई है। हैरानी की बात यह है कि उसी कोच में जोड़े से महज दो कतार पीछे एक अन्य यात्री भी बैठा हुआ था, लेकिन कपल को किसी की मौजूदगी का रत्ती भर भी डर नहीं था।


