ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

रामचंद्र चन्दवंशी जी ने विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता से अपील कर कहा कि कमल के फूल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाएं एवं भारत के प्रधानमंत्री के हाथों को करें मजबूत ।


 

गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


एटीएच न्यूज़ 11:- विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार रामचंद्र चन्दवंशी ने कांडी प्रखंड क्षेत्र के सोहगाडा, राणाडीह,मोखापी,जयनगरा, खरौन्धा,कसनप बनकट, सुंडीपुर , नारायणपुर, बरवाडीह, सोनपुरा, पतीला,सेमौरा,सरकोनी,का दौरा कर कमल के फूल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाने को लेकर क्षेत्र के जनता से किया अपील। व कहा कि कांडी प्रखंड क्षेत्र में दो बहुमूल्य योजना रह गया है


जैसे कि सोन नदी व कोयल नदी का तटबंध उसे भी मैं जल्द पुरा करुंगा, आप सबों से अपील करता हूं। कि कमल के फूल छाप पर बटन दबाकर भारत के प्रधानमंत्री का हाथों को मजबूत करें ताकि आपकी क्षेत्र का और विकास हो वहीं मौके पर उपस्थित, अजय सिंह, शशिरंजन दुबे,रामलाला दुबे, मणिकांत सिंह, अरुण सिंह, अरुण राम, शशांक शेखर, आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post